Saturday, July 11, 2015

Tabhi to ..

तभी तो मैं रोता हूँ 
जब मैं शूशू मैं होता हूँ 
खिलौना जब कोई खोता हूँ 
दूध जब नहीं पीता हूँ 
डकार जब नहीं लेता हूँ 
क्योंकि मैं छोटा बच्चा हूँ 
तभी तो मैं रोता हूँ । 

Mera Parivaar

रंग बिरंगे फूलों जैसे 
नाना-नानी मुझे खिलाते 
मेरे आगे-पीछे दिनभर चकर घिन्नी से बन जाते 
संग-संग सोते संग-संग उठते 
बात बात पर मुझे हँसाते 
हर छोटी सी हरकत मेरी कैमरे में कैद कराते । 

आसमान में पंछी जैसे 
दादा-दादी स्काइप पे आते 
रोज मेरी फोटो न मिलने पर सबकी खूब डांट लगाते 
पंडित, पूजा, ज्योतिष कराते
भविष्य के ढेरों प्लान बनाते 
मेरी हर अठखेलियों पर खूब सारा लाड़ बरसाते ।  

टिम-टिम टिम-टिम तारे जैसे 
मम्मी-पापा मन मुस्काते
मेरे रोने में खुद रो पड़ते, मेरे हसने में खुश हो जाते 
रोज अनोखे नाम बुलाते
अचरज भरी दुनिया दिखाते 
नए-नए जीवन की छाओं में दोनो अपनी आँख बिछाते । 

सतरंगी इन्द्रधनुष के जैसे 
मेरे सारे रिश्ते नाते
बुआ-फूपा, मामा-मामी, दीदी-भैया प्यारे प्यारे 
स्नेह प्रेम की कुंजी है यह
रंगीन, संगीन, या मतवाले
मैं इनकी छोटी सी आख्या, ये सब मेरे परिवार वाले । 

Bibi

Bibi had a morning dream
Morning dream, morning dream
Bibi had a morning dream
She stormed the house with cries!

Bibi had a water bath
Water bath, water bath
Bibi had a water bath
She bathed with lots of sighs!

Bibi had a bottle feed
Bottle feed, bottle feed
Bibi had a bottle feed
She fed after several tries!

Bibi had a tummy time
Tummy time, tummy time
Bibi had a tummy time
And she had rolling eyes!

Bibi had a diaper change
Diaper change, diaper change
Bibi had a diaper change
Her face was full of smiles!